प्रधानाचार्य का संदेश
आदरणीय प्रबंधन समिति माननीय सदस्यों, SMDC माननीय सदस्यों, अभिभावकों, गणमान्य अतिथियों, विद्यालय के शिक्षकों/शिक्षिकाओं/शिक्षेत्तर कर्मी, विद्यालय के प्रिय छात्र/छात्राओं,
21वीं सदी भारतवर्ष की सदी है। बच्चों के लिए शिक्षा केवल ग्रेड और तथ्यात्मक ज्ञान का अभ्यास नहीं है बल्कि चरित्र का सुसंगत निर्माण और विकास है। छात्र तेजी से बदलते वैश्विक समाज की चुनौतियों और बाधाओं को आत्मसात कर सफलता प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। यह शिक्षा द्वारा उन्हें प्रदान किए जाने वाले शिक्षा कौशल, दृष्टिकोण गहराई से जुड़ा हुआ है। अच्छी शिक्षा केवल छात्र/छात्राओं को चुनौतियों का सामना करना ही नहीं सिखाती है, बल्कि उनसे कैसे आगे बढ़ना है, यह भी सिखाती है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में पाठ्यक्रम, तकनीकी शिक्षा के लिए ICT कंप्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, आधुनिक सुसज्जित पुस्तकालय – जिसमें तमाम प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पुस्तकें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं – विद्यालय की शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं।